डीएम ने जनप्रतिनिधिगण के साथ तहसील उतरौला में बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित किया राहत सामग्री,मेडिकल किट एवं अन्य जरूरी सामग्री

डीएम ने जनप्रतिनिधिगण के साथ तहसील उतरौला में बाढ़ प्रभावित परिवारों को वितरित किया राहत सामग्री,मेडिकल किट एवं अन्य जरूरी सामग्री

बाढ़ प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है जिला प्रशासन , हर संभव मदद कराई जाएगी उपलब्ध – डीएम

स्वच्छ पेयजल का ही करे प्रयोग ,पानी गर्म करने अथवा क्लोरीन की गोली मिलाकर ही पिए – डीएम

बाढ़ प्रभावितों को हर संभव मदद उपलब्ध कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है, सभी प्रभावित परिवारों को राहत किट , मेडिकल किट सहित अन्य जरूरी सामग्रियां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

इसी के क्रम में डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण के साथ तहसील उतरौला के बाढ़ प्रभावित ग्राम तिल्खी बढ़या और नगरिया के प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री , मेडिकल किट एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया गया।

डीएम ने कहा की आपदा की घड़ी में जिला प्रशासन प्रभावित परिवारों के साथ खड़ा है , सभी प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद उपलब्ध कराई जाएगी।

उन्होंने ग्रामवासियों से अपील किया शुद्ध पेयजल का ही प्रयोग करें। पानी गर्म करके अथवा 20 लीटर पानी में क्लोरीन की 01 गोली डालकर ही पिए। राहत किट में शुद्ध पेयजल एवं क्लोरीन की गोली भी दिया जा रहा है।

डीएम ने बाढ़ प्रभावित ग्राम में मेडिकल कैंप लगाए जाने एवं विशेष साफ-सफाई अभियान चलाए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीएम उतरौला अवधेश कुमार, नायब तहसीलदार राजीव कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *