कल जनपद में चलाया जाएगा इलेक्शन मोड में वृहद वृक्षारोपण अभियान – डीएम

कल जनपद में चलाया जाएगा इलेक्शन मोड में वृहद वृक्षारोपण अभियान – डीएम

वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में सभी जनमानस दे अपनी सहभागिता – डीएम

एक पेड़ मां के नाम अभियान का बने हिस्सा – डीएम

वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा विगत वर्षो की भांति समस्त राजकीय विभागों का समावेश करते हुए जन सहभागिता से जनपद बलरामपुर में अन्य विभागों को 3127418 तथा वन विभाग को 934600 कुल 4062018 पौध रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है। दिनांक 20.07.2024 के लिए जनपद बलरामपुर में वृहद वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु जनपद बलरामपुर में अनिल कुमार सागर, (प्रमुख सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग उत्तर प्रदेश षासन) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है जनपद में वृक्षारोपण लक्ष्य 4062018 के सापेक्ष जनपद में 65 विभिन्न प्रजातियों की 212 प्रतिशत पौध उपलब्ध है ये पौध जनपद में विद्यमान वन विभाग की कुल 25 पौधशालायें एवं एक अन्य विभाग की पौधशाला हैं। वृक्षारोपण को सफल बनाने हेतु अंर्तविभागीय समन्वय एवं विभिन्न विभागों मध्य सूचनाओं के निर्बाध आदान प्रदान हेतु जनपद स्तरीय वृक्षारोपण कमाण्ड सेन्टर, कार्यालय प्रभागीय वनाधिकारी, सोहेलवा वन्य जीव प्रभाग, बलरामपुर में स्थापित है। साथ ही साथ विभिन्न माहों जिला वृक्षारोपण समिति की 8 बैठके कराकर समस्त विभागों को शासन द्वारा आंवटित वृक्षारोपण लक्ष्यों से अवगत कराते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किये गये हैं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दिन सुबह 06ः00 बजे से साय। 06ः00 बजे तक इलेक्शन मोड में वृक्षारोपण कार्यक्रम में अनुश्रवण हेतु न्याय पंचायत स्तर पर जोनल मजिस्ट्रेट/जोनल वृक्षारोपण समन्वयक, सेक्टर मजिस्ट्रेट/सेक्टर वृक्षारोपण समन्वयक नामित किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *