डीएम के निर्देश पर गठित टीम ने जनपद के सभी बालिका आवासीय विद्यालयों का किया निरीक्षण,विभिन्न मानकों पर परखी व्यवस्था
जनपद से सभी बालिका आवासीय विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था , रहन सहन की सुविधा आदि की जांच डीएम श्री पवन अग्रवाल के निर्देश पर दो सदस्यीय टीम द्वारा किया गया।
तहसील बलरामपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलरामपुर नगर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय बलरामपुर देहात , जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सेखुईकला का निरीक्षण उप जिला मजिस्ट्रेट संजीव कुमार यादव एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा द्वारा किया गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिवपुरा, आश्रम पद्धति विद्यालय बिशुनपुर विश्राम का निरीक्षक तहसीलदार बलरामपुर एवं जिला विद्यालय निरीक्षक मृदुला आनंद द्वारा किया गया।
तहसील तुलसीपुर में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गैंसड़ी, कस्तूरबा गांधी विद्यालय तुलसीपुर, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पचपेड़वा, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जंगलगांव पचपेड़वा का निरीक्षण उप जिला मजिस्ट्रेट तुलसीपुर एवं उपयुक्त स्वतः रोजगार मंजू त्रिवेदी द्वारा किया गया।
तहसील उतरौला में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय श्रीदत्तगंज , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय उतरौला का निरीक्षण तहसीलदार उतरौला एवं खंड विकास अधिकारी पल्लवी सचान तथा कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रेहरा बाजार , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय गैंडास बुजुर्ग का निरीक्षण अपर उप जिला मजिस्ट्रेट उतरौला राजेंद्र बहादुर एवं जिला पंचायत राज अधिकारी श्रेया उपाध्याय द्वारा किया गया।
इस दौरान गठित टीम के अधिकारियों ने उन्होंने विद्यालय में नामांकित बालिकाओं की संख्या तथा नामांकित बालिकाओं के संख्या के अनुरूप उपस्थित बालिकाओं की संख्या, रात्रि के समय बालिकाओं की छात्रावास में उपस्थित, भोजन व्यवस्था, विद्यालय के बाउंड्री एवं गेट की स्थिति, गार्ड रूम, छात्रावास में खिड़की, दरवाजे ,पंखे आदि की व्यवस्था, विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा की स्थिति, बालिकाओं के बैग पुस्तक के जूते , मोजे , ड्रेस आदि की उपलब्धता की स्थिति की जांच की गई तथा पाई गई कमियों को दूर कराते हुए इस संबंध में विस्तृत जांच अंख्या जिलाधिकारी को सौंपा गया।