डीएम ने नगर पालिका उतरौला में निर्माणाधीन पेयजल परियोजन एवं राजकीय पॉलिटेक्निक उतरौला का किया निरीक्षण, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का दिया निर्देश
डीएम ने परखी निर्माण सामग्री की गुणवत्ता , थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन का दिया निर्देश
डीएम पवन अग्रवाल द्वारा नगर पालिका उतरौला में जल निगम शहरी द्वारा पटेल नगर में निर्माणधीन पाइप पेयजल परियोजना एवं सीएंडडीएस द्वारा निर्माणाधीन राजकीय पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने निर्माणाधीन पेयजल परियोजना के ओवर हेड टैंक के निर्माण को स्थलीय निरीक्षण करते हुए उसकी क्षमता की जानकारी प्राप्त की , इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री की गुणवत्ता को भी परखा तथा पाइप लाइन बिछाने के कार्य में प्रगति का निर्देश दिया।
उन्होंने निर्माणधीन परियोजना की थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन कराए जाने तथा समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से कार्य पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया।
इसके उपरांत उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था सीएंडडीएस जो भी कमियां है उनको दूर किए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारी गण उपस्थित रहें।