थाना समाधान दिवस पर डीएम एवं एसपी ने सुनी जनता की शिकायते/समस्याएं, गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण का दिया निर्देश
भूमि विवाद से संबंधित मामले में राजस्व एवं पुलिस की टीम मौके पर जाकर जांच करते हुए करे निस्तारण , शिकायतों के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग नहीं होगी बर्दाश्त – डीएम
बिना किसी विधिक अधिकार /क्षेत्राधिकार के अन्य की भूमि पर दावा जताने वाले व्यक्तियों पर करे विधिक कारवाही – डीए
माह के दूसरे शनिवार पर डीएम पवन अग्रवाल एवं एसपी विकास कुमार द्वारा थाना कोतवाली नगर में जनमानस की शिकायतों / समस्याओं को सुना गया एवं प्राप्त शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित को निर्देशित किया गया ।
उन्होंने थाना समाधान दिवस शिकायत रजिस्टर का अवलोकन किया एवं प्राप्त शिकायतों के गुणवतत्तापूर्ण निस्तारण की स्थिति को जाना , उन्होंने कहा की शिकायतों के निस्तारण में गलत रिपोर्टिंग बर्दाश्त नही की जायेगी।
डीएम ने कहा की भूमि विवाद एवं अन्य लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टि से संवेदनशील मामलों में राजस्व एवं पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच एवं नजरी नक्शा बनाते हुए हुए गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।
उन्होंने बिना किसी विधिक अधिकार /क्षेत्राधिकार के अन्य की भूमि पर दावा जताने वाले व्यक्तियों पर विधिक कारवाही किए जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम बलरामपुर सदर संजीव यादव व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहे।