गांधी जयंती को परंपरागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए जाने हेतु डीएम की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती को परंपरागत एवं हर्षोल्लास के साथ मनाए हेतु डीएम श्री पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में डीएम ने गांधी जयंती पर प्रभातफेरी,पैदल चाल प्रतियोगिता,ध्वजारोहण, गांधी जी एवं शास्त्री जयंती जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण, स्वच्छता अभियान , कस्तूरबा बालिका विद्यालय में पुरुस्कार वितरण, चित्र प्रदर्शनी,वृक्षारोपण,मरीजों को फल वितरण,स्कूलों में वाद विवाद प्रतियोगित आदि कार्यक्रम आयोजित किए जाने की समीक्षा की।
उन्होंने कहा की सभी जिला स्तरीय एवं तहसील स्तरीय अधिकारी सभी कार्यक्रम गरिमामय ढंग से आयोजित करेंगे। सभी कार्यक्रमों से सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को जोड़ते हुए व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा योजनाओं का कैंप लगाया जाए।
इस दौरान एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार, सीएमओ , जिला विकास अधिकारी, परियोजना अधिकारी(डीआरडीए) , समस्त एसडीएम, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।