गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम व वाँछित/वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी नगर बृजनन्दन राय के पर्यवेक्षण में व थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा के कुशल नेतृत्व में थाना गौरा चौराहा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 30.12.2024 को मुकदमा अपराध संख्या 153/24 धारा 65(2) BNS एवं 5M/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त अमर प्रताप उर्फ मालिक राम पुत्र उदय भान निवासी ग्राम चिल्ही खुर्द मश0 रोंवारी थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को लखाई ईदगाह के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त अमर प्रताप उर्फ मालिक राम पुत्र उदय भान निवासी ग्राम चिल्ही खुर्द मश0 रोंवारी थाना गौरा चौराहा जनपद बलरामपुर को 1.थानाध्यक्ष सत्येन्द्र वर्मा,2.हे0का0 विनोद कुमार,3.हे0का0 जितेन्द्र यादव,4.हे0का0 अमित कुमार गुप्ता द्वारा गिरफ्तार किया गया।