सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर सभी विद्यालयों में ली जाएगी सड़क सुरक्षा की शपथ, मानव श्रृंखला बनाकर जनमानस को करेंगे जागरूक
एआरटीओ बृजेश यादव ने बताया कि शासन के दिशानिर्देश एवं डीएम श्री पवन अग्रवाल के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा के प्रति आमजनमानस में जागरूकता लाये जाने हेतु गतवर्ष के भांति इस वर्ष भी नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जंयती पर दिनांक 23.01.2025 को जनपद में पूर्वाह्न 11:00 बजे कक्षा 08 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों को एक साथ मानव श्रृंखला में सम्मिलित कराते हुए सड़क सुरक्षा शपथ की शपथ दिलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत विद्यार्थियों एवं नागरिकों को जागरूक किये जाने हेतु अधिक से अधिक विद्यार्थियों, एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं स्काउट गाइड आदि की सहभागिता सुनिश्चित सुनिश्चित कराएंगे, जिससे आमजनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सकें।