बलरामपुर, 25 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस
*”Nothing like voting, I vote for sure” ” वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम ” की थीम पर मनाया जाएगा राष्ट्रीय मतदाता दिवस , सभी कार्यालयों में ली जाएगी शपथ
जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की 25 जनवरी को पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वर्ष-2011 से किया जा रहा है। 25 जनवरी, 2025 को पन्द्रहवें” राष्ट्रीय मतदाता दिवस ” के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिला तथा मतदान केन्द्रों पर विभिन्न समारोह आयोजित किए जायेंगे और मतदाताओं को बैजेज लगाकर सम्मानित किया जायेगा, इसके साथ ही समारोह में भाग लेने वाले मतदाताओं को शपथ दिलाई जायेगी।
उन्होंने समस्त विभागाध्यक्ष/ कार्यालयाध्यक्ष, सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान को निर्देशित किया है कि आयोग के निर्देशानुसार जनपद के सभी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा आयोजित कार्यक्रमों में सभी अधीनस्थ अधिकारियों/कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाई जाय। शपथ का प्रारूप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ की वेबसाइट”ceouttarpradesh.nic.in” पर भी उपलब्ध है। पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम “Nothing like voting, I vote for sure” ” वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम ” हैं। पन्द्रहवें” राष्ट्रीय मतदाता दिवस” को ली जाने वाली मतदाता शपथ का आयोजन दिनांक 25 जनवरी, 2025 को पूर्वाह्न 11-00 बजे कराएंगे।