अवैध प्लॉटिंग पर चला प्रशासन का हंटर,अवैध निर्माण हुआ जमींदोज।

Blog

अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई,डीएम के निर्देशन में तहसील बलरामपुर सदर में अवैध प्लाटिंग पर जेसीबी से की गई ध्वस्तीकरण कार्यवाही

तहसील बलरामपुर सदर में आज डीएम श्री विपिन कुमार जैन के निर्देशन में जिला प्रशासन द्वारा अवैध प्लाटिंग के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए महत्वपूर्ण कार्रवाई की गई।

विनियमित क्षेत्र ग्राम सेखुईकला स्थित गाटा संख्या-816 पर दीपक कुमार पुत्र अंबिका प्रसाद द्वारा बिना सक्षम प्राधिकारी से ले-आउट स्वीकृत कराए अवैध रूप से प्लाटिंग को उपजिलाधिकारी सदर के नेतृत्व में राजस्व टीम एवं पुलिस बल की संयुक्त टीम की मौजूदगी में जेसीबी से ध्वस्त किया गया।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में बिना ले-आउट पास कराए किसी भी प्रकार की अनियमित प्लाटिंग या अवैध निर्माण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि नियमित रूप से क्षेत्रीय निगरानी कर अवैध निर्माण गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाएं और जनहित को प्राथमिकता देते हुए आवश्यक वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करें।