जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों के साथ की गई बैठक

Blog

जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों के साथ की गई बैठक

जिलाधिकारी विपिन कुमार जैन की अध्यक्षता में स्कूली वाहनो के मानक तथा बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत आज दिनांक 14.11.2014 को वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के माध्यम से सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं प्रबंधकों के साथ बैठक की गई ।* बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,अपर ज़िलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी ,यात्रीकर अधिकारी ,संभागीय निरीक्षक मौजूद रहें । उक्त बैठक में सम्मिलित सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों प्रबंधकों को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि :- समस्त विद्यालयों की वाहन फिटनेस का नवीनीकरण करवा लें ,बिना वैध दस्तावेज के वाहन संचालित न करें ,वाहनो का संचालन स्पीड लिमिट 40 किलो मीटर प्रति घंटे की गति से संचालित हेतु ड्राईवर को जागरूक किया जाए, ड्राईवर का पुलिस वेरिफ़िकेशन कराया जाए,स्कूली बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दिया जाय तथा समय समय पर जिला प्रशासन की टीम द्वारा स्कूल में जाकर वाहनो का निरीक्षण किया जाये , किसी भी स्थिति में जनपद के किसी भी विद्यालय में अनाधिकृत वाहनो का संचालन न किया जाय , अनाधिकृत वाहन संचालित पाये जाने पर स्कूल संचालकों पर सख़्त विधिक कार्यवाही तथा स्कूल की मान्यता समाप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी । इस दौरान संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार मौजूद रहें।