मानव–वन्यजीव संघर्ष में जनहानि की घटना पर रेंजर , संबंधित खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्यवाही – डीएम

Blog

मानव–वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण हेतु डीएम ने बॉर्डर क्षेत्र के 82 ग्रामों के प्रधानों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया संवाद — वन विभाग , ग्राम्य विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारी / कर्मचारी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग से रहे शामिल

डीएम ने खंड विकास अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों को निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामों में सुरक्षा उपायों एवं तंत्र को मजबूत करें एवं विशेष जागरूकता अभियान चलाए*

मानव–वन्यजीव संघर्ष में जनहानि की घटना पर रेंजर , संबंधित खंड विकास अधिकारी के विरुद्ध होगी कार्यवाही – डीएम

मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं पर रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण किए जाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री विपिन कुमार जैन द्वारा आज बॉर्डर क्षेत्र के सभी 82 ग्रामों के ग्राम प्रधानों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया। इस बैठक में संबंधित खंड विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, वन विभाग के रेंजर एवं बीट प्रभारी भी जुड़े रहे।जिलाधिकारी ने बॉर्डर एरिया में हाल ही में घटित मानव–वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए ग्राम प्रधानों से कहा कि सभी ग्रामों में ग्राम निगरानी समिति का गठन कर लें एवं निगरानी समिति द्वारा वन्यजीवों की आवाजाही पर विशेष सतर्कता बरती जाए।उन्होंने मानव वन्यजीव संघर्ष के रोकथाम हेतु ग्राम प्रधानों को ग्रामस्तर पर आयोजित किए जाने वाले गतिविधियों के विषय में जागरूक किया। उन्होंने विद्यालय एव सभी रास्तों पर घनी झाड़ियां इत्यादि हटवाए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों एवं पंचायत सचिवों को निर्देशित किया कि ग्राम प्रधानों के साथ समन्वय स्थापित कर ग्रामों में सुरक्षा उपायों एवं तंत्र को मजबूत करें तथा ब्लिंकिंग लाइट व्यवस्था, चेतावनी बोर्ड एवं सीमा क्षेत्र में चिन्हांकन जैसे उपायों को भी प्राथमिकता पर पूर्ण कराएं

उन्होंने डीएफओ को सभी सीमावर्ती ग्रामों के वन्य जीव से बचाव हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाए जाने एवं हैंडबिल / पैंपलेट आदि वितरण किए जाने के निर्देश दिए।

डीएम ने कड़ी चेतावनी दिया कि मानव वन्यजीव संघर्ष में जनहानि की घटना पर संबंधित रेंजर एवं खंड विकास अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता, डीएफओ गौरव गर्ग , जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी / कर्मचारीगण उपस्थित रहें।