रेहरा बाजार में हुआ एसआरडी लाइब्रेरी का शुभारंभ,

Blog

रेहरा बाजार में हुआ एसआरडी लाइब्रेरी का शुभारंभ

न्यूज भारत टाइम्स न्यूज ब्यूरो

रेहरा बाजार बलरामपुर। विकास खण्ड रेहरा बाजार स्थित सादुल्लाहनगर रोड पर रमनगरा अचलपुर रूप में एसआरडी लाइब्रेरी का शुभारंभ विधायक उतरौला की पत्नी सुनीता वर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया।उन्होंने बताया कि लाइब्रेरी के खुलने से क्षेत्र के बालक व बालिकाओं को तकनीकी जानकारी के लिए दूर नहीं भटकना पड़ेगा।आसपास के बच्चे आसानी से इस लाइब्रेरी में अपना नामांकन कराकर पढ़ाई कर सकेंगे।
लाइब्रेरी डायरेक्टर संतोष कुमार वर्मा ने बताया कि हमारे क्षेत्र के बालक, बालिकाओं को दूर दराज तैयारी के लिए जाना पड़ता था इसी को देखते हुए लाइब्रेरी का संचालन किया गया है।इस मौके पर, कुंदन वर्मा, डॉ रजत वर्मा, चंद्रभान वर्मा, राम चरित्र वर्मा,सुरेश वर्मा, नब्बन वर्मा,सुभाष श्रीवास्तव,पिंटू वर्मा,रामकुमार वर्मा, इन्द्र पाल वर्मा,विजय वर्मा,सहित क्षेत्र के तमाम गण मान्य लोग मौजूद रहे।