*रेहराबाजार में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर भव्य एकता पदयात्रा, गूंजे भारत माता की जय के नारे*
भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर उतरौला विधानसभा क्षेत्र में रविवार को भव्य एकता पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा का नेतृत्व उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने किया। दतौली (इटवा) से शुरू हुई पदयात्रा रेहरा सादुल्लानगर चौराहा होते हुए सादुल्लाहनगर मार्ग पर स्थित महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज रेहरा बाजार में सम्पन्न हुई।
पदयात्रा में बड़ी संख्या में छात्रों, युवाओं, किसानों और महिलाओं ने हिस्सा लिया। पूरे मार्ग में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा। स्थानीय लोगों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर पदयात्रियों का स्वागत किया।
मुख्य अतिथि राजेश वर्मा (पूर्व सांसद सीतापुर) ने कहा कि सरदार पटेल ने जोड़ दिया था ‘भारत’
महाराणा प्रताप इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि, पूर्व सांसद सीतापुर राजेश वर्मा ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के योगदान को आज डबल इंजन की सरकार घर-घर तक पहुंचा रही है। उन्होंने कहा“सरदार पटेल ने आजादी से पहले अनेक आंदोलनों का नेतृत्व किया। 1928 के बारदोली आंदोलन में किसानों के हक के लिए संघर्ष करने पर ही उन्हें ‘सरदार’ की उपाधि मिली। आजादी के बाद उन्होंने 562 रियासतों को जोड़कर अखंड भारत का निर्माण किया। उनकी सोच आत्मनिर्भर और एकजुट भारत की थी, जिसका सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा कर रहे हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि ‘वोकल फॉर लोकल’ तथा ‘स्वदेशी मेला’ जैसे अभियानों ने स्थानीय उत्पादों को नई पहचान दी है और भारत आत्मनिर्भर राष्ट्र के रूप में दुनिया के सामने खड़ा हुआ है।
विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि आज दुनिया भारत पर टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी के सामने झुकने वाले नहीं हैं। आत्मनिर्भर भारत ने विश्व पटल पर देश की ताकत साबित की है।
विधायक रामप्रताप वर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद हैदराबाद और जूनागढ़ जैसी रियासतों को बिना युद्ध भारत में मिलाने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। उन्होंने कहा“जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना, सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिसे गृहमंत्री अमित शाह ने साकार किया।”
ब्लॉक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में 182 मीटर ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनवाकर सरदार पटेल को अमर कर दिया है। युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में योगदान देना चाहिए।
कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख रेहरा बाजार पंकज सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख उतरौला महिपाल चौधरी, जिला उपाध्यक्ष महेन्द्र पांडेय, चेयरमैन उतरौला प्रतिनिधि, अनूप चंद्र गुप्ता, संतोष कुमार सिंह (पिंकू सिंह), हरिवंश सिंह, सुमित सिंह, देवानंद गुप्ता, महेश वर्मा, रामकरण मिश्रा, केके गुप्ता, भारत नरेश सिंह, अतुल कुमार उपाध्याय, ज्ञान चंद्र सोनी,बहरैची प्रसाद गुप्ता,राधेश्याम गुप्ता,विजय गुप्ता,, उपेंद्र सोनी, मंडल अध्यक्ष विष्णु गुप्ता, जिलेदार पांडेय, सानू सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
