Balrampur- नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रायस करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Blog

Balrampur- नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म का प्रायस करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दिनांक 17.12.2025 को वादिनी द्वारा थाना कोतवाली देहात पर एक अदद प्रार्थना पत्र दिया कि वादिनी जब अपनी बच्ची के साथ अपने खेत में काम कर रही थी कुछ देर बाद जब उसने अपने बच्ची को आस पास नही देखा तो उसे खोजने लगी तभी पता चला कि कल्लू उसे अपने घर ले गया है तब वादिनी उसके घर गयी तो देखा कि कल्लू उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था । वादिनी से प्राप्त लिखित सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 461/25 धारा 137(2), 65(2) बी0एन0एस तथा 5एम/6 पाक्सो एक्ट पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही की गयी ।

पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार द्वारा पोक्सो एक्ट के मुकदमें से संबंधित अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय तथा क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक गिरजेश तिवारी, थाना को0 देहात के नेतृत्व में दिनांक 17.12.2025 को थाना को0देहात पर पंजीकृत मु0अ0सं0 461/25 धारा 137(2), 65(2) बी0एन0एस तथा 5एम/6 पाक्सो एक्ट से संबंधित अभियुक्त कल्लू पुत्र स्वामीनाथ निवासी खदगौरा बेनीजोत थाना को0देहात बलरामपुर को ग्राम खदगौरा से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया जा रहा है । अभियुक्त कल्लू पुत्र स्वामीनाथ उम्र 25 वर्ष निवासी खदगौरा बेनीजोत थाना को0देहात बलरामपुर अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो बता रहा है कि मेरे मन में गलत विचार आ गया था जिस कारण मैं उसको अपने घर पर लाकर गलत काम करना चाहता था तभी उसकी मां आ गयी थी और मैं उसे छोड़कर कमरे में भाग गया था । इस प्रकार अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए माफी मांग रहा है ।1. प्रभारी नि0 गिरजेश तिवारी,2. उ0नि0 अमित सिंह,3. कां0 विनीत वर्मा,4. कां0 विनोद शाहनी द्वारा गिरफ्तार किया गया।