बलरामपुर-गन्ना मूल्य भुगतान में अव्वल बलरामपुर चीनीमिल की मनकापुर यूनिट दतौली

Blog

बलरामपुर-गन्ना मूल्य भुगतान में अव्वल बलरामपुर चीनीमिल की मनकापुर यूनिट दतौली

गन्ना पेराई सत्र 2025-2026 का शुभारंभ 17 नवंबर को हुआ था जिसके बाद बलरामपुर चीनी मिल की यूनिट दतौली द्वारा सरकार के निर्देश के क्रम में एक सप्ताह के अंदर गन्ना सप्लाई का भुगतान कर दिया जाता है।मिल के अधिशासी अध्यक्ष श्री अजय दुबे ने बताया कि किसानों द्वारा मिल को 8099 किसानों द्वारा सप्लाई किए गए गन्ने का मिल द्वारा आज 10/12/2025 से 13/12/2025 तक रु0 1209.17 लाख का भुगतान कर दिया गया है। अधिशासी अध्यक्ष श्री अजय दुबे ने यह भी बताया कि किसानों के हित को देखते हुए आगे भी इसी तरह समय-समय पर गन्ने का भुगतान मिल द्वारा किसानों को किया जाता रहेगा।किसानों से अपील की कि अंगोला रहित,हरे बंधन से रहित साफ सुथरा गन्ना चीनी मिल्स को सप्लाई करे।