बलरामपुर *जिलाधिकारी ने किया मतगणना स्थल का निरीक्षण, तैयारियों का लिया जायजा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की मतगणना को सकुशल, शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा मंडी समिति बलरामपुर में विधानसभा वार काउंटिंग सेंटर का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन मतगणना स्थल तक ले जाने की व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था, मतगणना टेबल एवं रिटर्निंग ऑफिसर टेबल की व्यवस्था, मतगणना स्थल पर स्थल पर मीडिया सेंटर की व्यवस्था, राजनीतिक पार्टियों के एजेंटों की बैठने की व्यवस्था का जायजा लिया गया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
मतगणना स्थल पर विधानसभा वार 14- 14 टेबल पर मतों की गणना होगी लगाई जाएंगी। प्रत्येक टेबल पर मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, चतुर्थ कर्मी तैनात रहेंगे। डाक मतपत्र की गणना के लिए डाक मतपत्र मतदान पर्यवेक्षक, डाक मतपत्र मतदान सहायक नियुक्त होंगे।
इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अभिलाष, समस्त रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहे।