बलरामपुर *देहात कोतवाली के चंद कदम दूरी पर चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम*
*लाखों के जेवरात एवं नकदी लेकर हुए फरार*
*चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों पर पुलिस का नहीं रहा खौफ*
बलरामपुर जनपद के थाना कोतवाली देहात से चंद कदम दूरी पर अज्ञात चोरों ने मनीष मिश्रा के मकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है चोरी के साथ-साथ मकान के कमरों में लैट्रिन बाथरूम करके जमकर उत्पात मचाया है। लाखों के जेवरात एवं नकदी लेकर चोर फरार हो गए हैं। देहात थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना जिला मुख्यालय के कलेक्ट्रेट मोड़ के बगल मनीष मिश्रा के मकान से जुड़ा हुआ है। देहात कोतवाली के थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में मकान मालिक मनीष मिश्रा एवं किराएदार आशीष कुमार पांडे के घर में बीते रात अज्ञात चोरों ने चैनल का ताला काटकर घर में प्रवेश करके सभी दरवाजों के ताले तोड़ते हुए आलमारी का लाकर तोड़कर जेवरात एवं नकदी ले जाने में सफल रहे है थानाध्यक्ष को दिए गए प्रार्थना पत्र में आशीष कुमार पांडे ने कहां है कि वह कलेक्ट्रेट मोड़ पर मनीष कुमार मिश्रा पुत्र स्वर्गीय भरत लाल मिश्रा के मकान में किराए पर रहते हैं होली पर्व पर मकान मालिक मनीष मिश्रा एवं किराएदार आशीष कुमार पांडे परिवार के साथ घर चले गए थे, आशीष पांडे तुलसीपुर परिवार के साथ होली मनाने के लिए गए हुए थे एवं मकान मालिक लखनऊ में परिवार के साथ होली मनाने के लिए चले गए थे।इसी बीच 17 मार्च से 20 मार्च दोनों परिवार बाहर रहे इतने में चैनल का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने घर में घुस कर मकान मालिक के कमरे के साइड का ताला तोड़ते हुए उनके अलमारी का लाकर तोड़ा। एवं उन्हीं के कमरे से किराएदार आशीष पांडे के कमरे में जाकर उनके अलमारी का इंटरलॉक तोड़कर सोने की अंगूठी, पाजेब,पायल, सोने की बड़ी बाली एवं सोने की छोटी वाली के साथ ₹5000 नगदी लेकर फरार हो गए हैं इसके बाद मकान मालिक की 1 जोड़ी सोने की बाली और लगभग 5000 नगद ले जाने में सफल रहे हैं,पीड़ित ने तहरीर में इस बात का भी हवाला दिया है कि, चोरों ने घर में जमकर उत्पात कि या है बेड बॉक्स तोड़कर सारे कपड़े पूरे कमरे में बिखेर दिया है, अनाज की बोरियों को फाड़कर पूरे कमरे में बिखरा दिया है लाखों के जेवरात और नगदी लेकर फरार हो गए हैं बताते चलें कि चोरों पर थाने की पुलिस का खौफ नहीं रहा है,जो देहात कोतवाली के चंद कदम दूरी पर ही बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देने से नहीं चूके हैं, चोरी की इस घटना से नगर वासियों में काफी आक्रोश है, मोहल्ले वासियों ने तत्काल चोरी की घटना का पर्दाफाश करके चोरों को हवालात में करने की मांग की है, पीड़ित की तहरीर पर थाना देहात की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन की है, थानाध्यक्ष विद्या सागर वर्मा ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।पुलिस चोरी के मामले का पर्दाफाश करने में जुटी हुई है।