*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट में संपन्न हुई।
बैठक में जनपद के उद्यमियों द्वारा जिलाधिकारी को राजकीय औद्योगिक आस्थाना धर्मपुर में सड़क के दोनों ओर नाली तथा पुलिया निर्माण कराए जाने की मांग की गई,जिससे कि पानी की निकासी दुरुस्त हो सके।
उद्यमियों की समस्या के निराकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में समिति का गठन किए जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की समीक्षा के दौरान उपायुक्त उद्योग ने बताया कि योजना के तहत 52 लाभार्थियों को 157.41 लाख का ऋण प्रदान किया जाना है। इसके सापेक्ष 43 लाभार्थियों को 104.17 का ऋण प्रदान किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के तहत के रुपए 50 लाभार्थियों को 97 लाख का ऋण प्रदान किए जाने के सापेक्ष 33 लाभार्थियों को रुपए 65.28 लाख का ऋण प्रदान किया जा चुका है।
जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के तहत 40 लाभार्थियों को रुपए 100 लाख का ऋण धान यह जाने के सापेक्ष 18 लाभार्थियों को रुपए 55.82 का ऋण प्रदान किया जा चुका है।
जिलाधिकारी द्वारा उपायुक्त उद्योग को लक्ष्य के सापेक्ष ऋण वितरण किए जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में प्रशिक्षु आईएएस अजय जैन,नेहा बंधु,उपायुक्त उद्योग राजेश पांडे,लीड बैंक मैनेजर,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, उद्यमी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।