*यूनीसेफ हेड उत्तर प्रदेश ने की फरेंदा SLWM मॉडल की सराहना*
बलरामपुर जनपद के सदर विकास खंड के ग्राम पंचायत फरेंदा विकास खंड जनपद बलरामपुर में यूनीसेफ की टीम ने अमित मलहोत्रा यूनीसेफ हेड उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में चल रहे ठोस एवम तरल कचरा प्रबंधन के कार्यो को ग्राम भ्रमण कर मूल्यांकन किया, ग्राम में ई- रिक्शा की सहायता से प्रत्येक दिन घर स्तर से ग्राम पंचायत द्वारा दैनिक वेतन पर नियुक्त स्वच्छता सेनिको द्वारा एकत्रित किया जाता है, जिसे ग्राम पंचायत द्वारा निर्मित स्वच्छता संसाधन केंद्र पर पुनः अलग अलग किया जाता है, जैविक कचरे का नाडेप एवं वर्मी कम्पोस्टिंग के माध्यम से खाद बनाया जाता है, एवं अजैविक कचरे को कबाड़ी को बेच दिया जाता है, उक्त कार्यों के ऐवज में ग्रह स्तर से पहले माह में 151 घरों से 30 रुपए प्रति घर एवं 10 दुकानों से 50 रुपए प्रति दुकान के माध्यम से स्वच्छता कर भी प्राप्त हुआ है, जिस मॉडल की समस्त यूनीसेफ टीम ने अत्यंत सराहना कर ग्राम प्रधान अखिलेश सिंह को बहुत बहुत धन्यवाद दिया।उक्त भ्रमण में कुमार बिक्रम वाश ऑफिसर, अर्पिता न्यूट्रिशन ऑफिसर, मंडलीय सलाहकार जल स्वच्छता अनुराग सिंह, स्वास्थ सलाहकार साकेत, सतीस, सुश्री शिखा , ग्राम पंचायत सचिव महेंद्र पटेल, अभिषेक सिंह एवं अन्य अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे।