बलरामपुर *सभी बोर्ड का एक एसोसिएशन होना बहुत बड़ी उपलब्धि*  डीआइओए

बलरामपुर *सभी बोर्ड का एक एसोसिएशन होना बहुत बड़ी उपलब्धि*  डीआइओए

यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन का पहला स्थापना दिवस संपन्न

होटल प्लेटिनम सभागार में हुआ स्थापना दिवस का भव्य आयोजन।

बलरामपुर यूपी सेल्फ फाइनेंस मैनेजर प्रिंसिपल वेलफेयर एसोसिएशन का पहला स्थापना दिवस प्लेटिनम होटल सभागार में धूमधाम से आयोजित किया गया स्थापना दिवस के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 रामचंद्र एवं विशिष्ट अतिथि डी जे सी अंबिकेश्वर मिश्रा एवं वरिष्ठ सर्जन डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व संत पथिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर अवधेश अग्रवाल रहे हैं कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन से किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने किया है कार्यक्रम की शुरुआत शारदा पब्लिक स्कूल एवं पायनियर पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के सरस्वती वंदना एवं समूह नृत्य से किया गया मुख्य अतिथि डीआईओएस ने कहा कि पहली बार जिले में ऐसा एसोसिएशन कार्य करते देखने को मिला जहां पर सभी बोर्ड के स्कूल एक साथ में है यह बड़ी उपलब्धि से कम नहीं है बीएसए रामचंद्र ने कहा कि ऐसे एसोसिएशन सेना के 1 स्कूलों में मैत्री संबंध मजबूत होता है बल्कि सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ छात्रों की प्रतिभाओं को बढ़ाने का भी अवसर मिलता है विशिष्ट अतिथि डॉ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव डॉ देवेश चंद्र श्रीवास्तव एवं अवधेश अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि एसोसिएशन के मजबूती से स्कूलों के प्रबंधक प्रिंसिपल को सशक्त होने का अवसर मिलता है एवं एक दूसरे के साथ प्रत्येक गतिविधि को साझा करने करने का अवसर मिलता है संगठन संरक्षक डॉ नितिन कुमार शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए आए हुए अतिथियों को दुखी व स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया और कहा कि 1 साल में संगठन आज जिस मजबूती के साथ खड़ा है निश्चय ही प्रत्येक स्कूलों के मैनेजर प्रिंसिपल के संघर्ष का परिणाम है अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने संगठन के विस्तार वह 1 साल में हुए कार्य के संबंध में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को विस्तार से अवगत कराते हुए कहा कि हम सभी को अपने संघर्ष जारी रखने हैं एकजुट होकर अधिक से अधिक संख्या में स्कूलों को जोड़ना है ताकि हमारा संगठन हे 6 जिले के अतिरिक्त पूरे प्रदेश में मजबूती के साथ खड़ा हो सके।इस दिवस पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष केपी यादव एवं विनोद सिंह कलहंस ने संयुक्त रूप से कहा कि संगठन की एकजुटता से हम सभी को बल मिलता है और विपरीत परिस्थिति में संगठन एक ढाल बनकर मदद करता है उपाध्यक्ष वीर गौरव सिंह एवं डॉ रमाकांत वर्मा ने कहां की आज हम सभी को जरूरत है एकजुट होने की और इस एसोसिएशन ने हम सभी को एक साथ लाकर मजबूती प्रदान की है महासचिव डॉक्टर पम्मी पांडे एवं सचिव रीता चौधरी संयुक्त सचिव असलम शेर खान ने कहा कि अब हम सभी को स्कूलों के संबंध में आवश्यक जानकारी साझा करने में संगठन का विशेष योगदान रहता है संगठन हम सभी के सुरक्षा का ढाल है हम सभी को संगठन की मजबूती पर विशेष कार्य करना होगा एसोसिएशन के पदाधिकारी तुलसीपुर नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि अफरोज अहमद ऑडिटर अंसार अहमद कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र त्रिपाठी पदाधिकारी सैफ अली ने संयुक्त रूप से कहा कि स्थापना दिवस के दौरान हम सभी संकल्प लें कि सदैव एकजुट होकर संगठन की मजबूती पर कार्य करेंगे एसोसिएशन उपाध्यक्ष समीर रिजवी एवं पदाधिकारी डीपी सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान एसोसिएशन की स्थापना हुई थी एसोसिएशन की स्थापना के बाद जिले में सीबीएसई आईसीएसई यूपी बोर्ड बेसिक से जुड़े सभी मान्यता बोर्ड के विद्यालय शामिल हुए विद्यालयों के प्रबंधक प्रधानाचार्य ने एकजुट होकर समय-समय पर विभिन्न परिस्थितियों में समस्याओं का समाधान भी कराया है और आज की तिथि में संगठन से जिलों से अधिक स्थानों पर मजबूती के साथ कार्य कर रहा है कार्यक्रम में गोंडा जिले के संरक्षक डॉ अभय श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष रितेश अग्रवाल उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता एवं सचिव पवन नंदा श्री राम पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर आदि ने भी अपने विचार रखते हुए संगठन की मजबूती पर जोर दिया है सभी ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर स्थापना दिवस पर अपने विचारों को साझा किया है इस दौरान सभी पदाधिकारियों को एसोसिएशन अध्यक्ष ने प्रमाण पत्र के साथ आई कार्ड एवं बैच से अलंकृत करके सम्मानित किया है कार्यक्रम के अंत में एसोसिएशन अध्यक्ष डॉक्टर एमपी तिवारी ने आए हुए अतिथियों का आभार जताते हुए सदैव ऐसे ही अपेक्षित सहयोग देते रहने की अपेक्षा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *