*मिस जेएमएस का खिताब संचिता के सिर का बना ताज,जीसस एंड मैरी इंटर कॉलेज की छात्रा संचिता शुक्ला बनी मिस जेएमएस*,

मिस जेएमएस का खिताब संचिता के सिर का बना ताज

जीसस एंड मैरी इंटर कॉलेज की छात्रा संचिता शुक्ला बनी मिस जेएमएस,

आयुष गुप्ता बने मिस्टर जेएमएफ

जीसस एंड मैरी कॉलेज में विदाई समारोह व रैंप वॉक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जीसस एंड मैरी इंटर कॉलेज में रैंप वॉक प्रतियोगिता व विदाई समारोह संपन्न

बलरामपुर प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है जिसमें प्रतिभा होती है वह कहीं ना कहीं निखर कर सामने आती है कुछ ऐसी ही प्रतिभा की धनी इंटर छात्रा संचिता शुक्ला है जो शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सदैव आगे रही है इसी के जीसस एंड मैरी इंटर कॉलेज में रैंप वॉक प्रतियोगिता में वह कई प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए जेएमएस का खिताब जीते हुए ताज पहना है । छात्रों की उपलब्धि पर विद्यालय के प्रशासक क्रेग बटरफील्ड ने कहां की विद्यालय का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को शिक्षा मैं निरंतर आगे बढ़ाना है इसके साथ-साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभा को भी निकालना है जिसके तहत रैंप वॉक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें संचिता ने मिस जेएमएस का ताज अपने नाम करते हुए अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन किया है
जीसस एंड मैरी स्कूल इंटर कॉलेज में इंटर छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया समारोह में विद्यालय की इंटर छात्रा संचिता शुक्ला मिस जीएमएस एवं छात्र आयुष गुप्ता मिस्टर जेएमएस चुने गए ।
विदाई समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से किया गया समारोह के मुख्य अतिथि मैनेजिंग डायरेक्टर कलाइव बटरफील्ड रहे हैं मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियां भी छात्रों में प्रतिभा का विकास कर दी है उन्होंने इंटर छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए निरंतर मेहनत से पढ़ाई करके आगे बढ़कर जिले का नाम रोशन करने की बात कही है कार्यक्रम में 11वीं के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है इंटर छात्र-छात्राओं में रेम्प वाक वर्ष 2021-22 प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निर्णायक टीम सदस्य भारती सिंह गुंजन सिंह जेसन तिमोथी मैं संचिता शुक्ला को मिस जे एम एस एवं आयुष गुप्ता को मिस्टर जे एम एस चाइनीस किया है विदाई समारोह में इंटर की दो छात्रा शगुन श्रीवास्तव एवं अनवेषा ने संचालन करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति कराई है विद्यालय प्रधानाचार्य के बटरफील्ड ने इंटर के सभी छात्र छात्राओं को बोर्ड की आगामी 26 अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं के लिए खूब मेहनत ईमानदारी से पढ़ाई करके परीक्षा दे कर सर्वोच्च अंको से पुत्री होने की शुभकामनाएं दी है एवं आगे की लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया है विद्यालय के शिक्षक सुरेंद्र बहादुर सिंह अब्दुल रशीद खान के के त्रिपाठी जोसेफ फर्नाडीज का विशेष सहयोग रहा है इस अवसर पर नताशा बटरफील्ड डी डी शुक्ला ब्यूटी पांडे दिनेश मणि त्रिपाठी अशोक पांडे प्रदीप श्रीवास्तव अनूप श्रीवास्तव सतेंद्र सिंह रचना श्रीवास्तव सुमन खान अंजू मिश्रा जी मैदा खातून निशू तिवारी अनुराग त्रिपाठी अमित चौरसिया आदि शिक्षक अध्यापिका शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *