बलरामपुर *जिलाधिकारी ने उतरौला तहसील का किया औचक निरीक्षण,दिए आवश्यक निर्देश*
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा तहसील उतरौला का औचक मुआयना किया गया, इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील कार्यालय के विभिन्न पटलों, रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण परीक्षण किया तथा पत्रावलियों को सुव्यवस्थित रूप से रखे जाने का निर्देश, अनावश्यक पत्रावलियों का निस्तारण, तहसील परिसर में साफ-सफाई का समुचित व्यवस्था, जन सामान्य के लिए तहसील को सुविधाजनक बनाए जाने एवं बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने का निर्देश उपजिलाधिकारी दिया गया।
इसके उपरांत जिलाधिकारी द्वारा तहसील उतरौला में अस्थाई गोवंश केंद्र गरीबनगर का निरीक्षण किया गया तथा गोवंश केंद्र पर भूसा, हरा,चारा, पेयजल आदि की उपलब्धता का जायजा लिया गया, जिलाधिकारी द्वारा गोवंशों को समुचित मात्रा में हरा चारा,भूसा, पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने एवं गोवंशों का टैगिंग किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी उतरौला संतोष कुमार ओझा उपस्थित रहे।