*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर सुविधा के लिए निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रगति के संबंध में कार्यदाई संस्थाओं के साथ बैठक संपन्न*

*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर सुविधा के लिए निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रगति के संबंध में कार्यदाई संस्थाओं के साथ बैठक संपन्न*

दिनांक- 7 अप्रैल 2022

जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा बेहतर जनपद में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए निर्माणाधीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कार्य में तेजी लाए जाने के संबंध में कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जनपद में कुल 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है तथा तीन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरैया सतघरवा, रेहरा बाजार, महदेइया निर्माणाधीन है तथा 25 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित है व 09 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मदरहवा गैसड़ी, नंदमहरा तुलसीपुर, बनकटवा कला, जनकपुर, महुआधनी, परसौना,ओबरीडीह, मनकौरा भगवान निर्माणाधीन है।
जिलाधिकारी द्वारा कार्यदाई संस्थाओं के अधिकारियों निर्धारित समयवधि के भीतर स्वास्थ्य केंद्रों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण, संबंधित विकासखंड के प्रभारी चिकित्साधिकारी को निर्माण कार्य का अनुश्रवण किए जाने का निर्देश दिया गया।
जनपद में निर्माणाधीन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर का हैंडओवर स्वास्थ विभाग को जल्द से जल्द किए जाने का निर्देश संबंधित कार्यदाई संस्थाओं को दिया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार, कार्यदाई संस्थाओं के अभियंता, प्रभारी चिकित्साधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *