रेहरा बाजार *विद्युत विभाग द्वारा तेज किया गया चेकिंग अभियान,काटे गए दर्जनों कनेक्शन,दो पर मुकदमा हुआ पंजीकृत*
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विद्युत चोरी व बकायेदारों के विरुद्ध चलाए गए अभियान में दो लोगों के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा पंजीकृत दो दर्जन लोगों के विद्युत कनेक्शन काटे गए, विद्युत उपकेंद्र अचलपुर चौधरी के अवर अभियंता अमित कुमार चौधरी के नेतृत्व में चलाए गए विद्युत बकायेदारों व विद्युत चोरी के विरुद्ध अभियान में अचलपुर चौधरी विद्युत उपकेंद्र के गूमा फातिमा जोत, मददौ घाट, सादुल्लाह नगर में छापे मारी की गई इस दौरान तीन दर्जन कनेक्शन चेक किया गया दस हजार से अधिक विद्युत बिल के बकाएदारों के दो दर्जन कनेक्शन काटे गए दो उपभोक्ताओं के लोड बढाए गये तीन उपभोक्ताओं के मीटर चैंज किया गया
छापेमारी के दौरान मददौ घाट में संदीप सोनी पुत्र विजय बहादुर सोनी, व गूमा फातिमा जोत में रफी नूरी पुत्र बसीर नूरी आदि दो लोगों के विरुद्ध एंटी पावर थेफ्ट बलरामपुर थाने में विद्युत चो यरी का मुकदमा पंजीकृत कराया गया है उक्त अभियान से क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं के में हड़कंप मच गया उक्त अभियान में अवर अभियंता अमित कुमार चौधरी, संदीप सिंह, उमंग श्रीवास्तव, गिरिजेश सिंह, रंजन वर्मा, हफीजुल्लाह, मुहम्मद आजाद आदि मौजूद रहे
अवर अभियंता ए के चौधरी ने बताया कि उक्त अभियान नियमित चलता रहेगा जिनका कनेक्शन काटा गया है बिल भुगतान कर पुनः कनेक्शन प्राप्त कर विद्युत उपभोग कर सकेंगे।