*डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर जिलाधिकारी ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर बाबा साहब को किया नमन*
जनपद में समस्त सरकारी कार्यालयों में मनाया गया भारतीय संविधान के शिल्पकार ‘भारत रत्न’ डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती*
*कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी द्वारा ‘भारत रत्न’ डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया नमन, कहा की बाबा साहेब का जीवन संघर्षों कठिन परिश्रम करते रहने एवं आगे बढ़ने की देता है प्रेरणा*
दिनांक 14 अप्रैल 2022
भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी की 131वीं जयंती जनपद के सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों, तहसील एवं ब्लॉक मुख्यालयों में मनायी गई।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब जी का जीवन हम सबको सदैव हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है, उन्होंने संसाधनों की कमी के बावजूद आगे बढ़ते रहें एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त किया।
समाज सुधारक के तौर पर उन्होंने छुआछूत,अस्पृश्यता सामाजिक बुराइयों को खत्म करने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन संघर्ष हम सबको कठिन परिश्रम करते रहने एवं आगे बढ़ने का संदेश देता है।
इस अवसर पर एसडीएम ज्योति गौतम द्वारा बाबा साहब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जी के जीवन संघर्ष एवं आदर्शों पर प्रकाश डाला गया।
गोष्ठी का संचालन आपदा सलाहकार सचिन मदान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद पांडे, खाद्य निरीक्षक सत्यवीर सिंह,ड्रग इंस्पेक्टर,स्टेनो अपर जिलाधिकारी सुरेश चंद उपाध्याय,नाजिर कलेक्ट्रेट रवि शुक्ल, संजीव कुमार,नायाब राजेश, कुमार,साधु राम व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।