*उतरौला नगर में निकाली गई बाला जी महाराज की भव्य शोभायात्रा*
रिपोर्ट-लल्लू सिंह
उतरौला/बलरामपुर।उतरौला में बाला जी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें महिलाओं एवम् बालाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।पुरुष नवयुवक वर्ग कम नहीं थे। जगह ब जगह समाज के लोग पानी वा फूल मालाओं से स्वागत करते दिखे। राधेश्याम वर्मा भाजपा नेता,उनके छोटे भाई डा घनश्याम वर्मा ने जुलूस में भाग ले रहे सभी पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और पानी के बोतल देकर भक्तों की प्यास बुझाई। यह जुलूस रामलीला मैदान से चलकर शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए भीम राव अम्बेडकर, फक्कड़ बाबा चौराहा होते हुए श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौराहे से गुजरकर उतरौला बाजार के मुख्य मार्ग से होता हुआ रामलीला मैदान में समाप्त हुआ।इस आयोजन के संरक्षक उतरौला विधायक रामप्रताप वर्मा,पूर्व चेयर मैन अनूप गुप्ता एवम् अन्य गणमान्य व्यक्तियों की दिशा निर्देश में श्रवण सोनी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया।जुलूस की सुरक्षा की दृष्टि उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा, पुलिस उपाधीक्षक उदय राज सिंह के निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह के नेत्तृत्व में भारी सुरक्षा के बीच जुलूस चल रहा था। भव्य आयोजन,सबने सराहा। इस शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण शोभा यात्रा में भाग ले रहा हाथी था जिस पर बैठा हुआ युवक ध्वजा फहराता दिखाई दे रहा था।