*आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ*

आजादी का अमृत महोत्सव मनाएगा राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ

जिला इकाई ने महोत्सव आयोजन को लेकर बीएसए से मांगी अनुमति

आयोजन को लेकर बीएसए को सौंपा ज्ञापन

बलरामपुर अब आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन मैं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भी शामिल होगा इसके लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी प्रदेश अध्यक्ष जिला अध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं उनके आश्रितों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर उन्हें सम्मान दिलाएंगे यह बातें महासंघ के जिला अध्यक्ष विकास कांत पांडे ने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीएसए को ज्ञापन देने के दौरान कही हैराष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिला इकाई ने आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आयोजन को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।संघ प्रतिनिधि मंडल ने कार्यक्रम आयोजन की अनुमति बी एस ए से मांगी है ।
संघ जिलाध्यक्ष विकास कांत पांडे की अगुवाई में शिक्षक प्रतिनिधि मंडल बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा है ज्ञापन में मुख्य रूप से आजादी का अमृत महोत्सव संगठन की तरफ से आयोजित करने के लिए आगामी 15 अगस्त 2023 को आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर भव्य कार्यक्रम जिले भर में आयोजित करेगा इसके पूर्व प्रत्येक महीना स्कूल, सामाजिक संगठनों के साथ सार्वजनिक स्थानों पर संगठन आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन 75 सप्ताह तक चलाएगा जिलाध्यक्ष ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव प्रगतिशील भारत की आजादी के 75 साल एवं उसके संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को लोगों को अवगत कराएगा। यह महोत्सव भारत के जनमानस के लिए समर्पित होगा जिन्होंने भारत को अपनी विकासवादी यात्रा में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आजादी का अमृत महोत्सव भारत की सामाजिक सांस्कृतिक राजनीतिक एवं आर्थिक पहचान के बारे में प्रगतिशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 को साबरमती आश्रम अहमदाबाद से दांडी मार्च को हरी झंडी दिखाकर आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन किया है ,जो 15 अगस्त 2023 तक अनवरत जारी रहेगा इस अभियान को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ आजादी का मृत महोत्सव कार्यक्रम गांव कस्बे स्कूल सार्वजनिक स्थानों पर मनाते हुए लोगों को देश को आजाद कराने वाले अमर शहीदों के योगदान को अवगत कराएगा बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र ने संघ प्रति मंडल को आश्वासन दिया है कि उनके इस अभियान मैं हर संभव सहयोग किया जाएगा क्योंकि यह अभियान शासन का महत्वपूर्ण अभियान है इस दौरान जिला उपाध्यक्ष राधा मोहन पांडे जिला महामंत्री अंकुर प्रताप सिंह जिला कोषाध्यक्ष एवं आईटी सेल प्रभारी मनमोहन सिंह पीयूष कांत मिश्रा रवि ज्योति मिश्रा देवेंद्र नाथ तिवारी ममता शुक्ला विनोद कुमार डॉ श्वेता सिंह आदर्श कुमार विजयपाल मौर्य विनोद कुमार तिवारी विवेक कुमार सिंह, अनूप कुमार सिंह आदि ज्ञापन देने के दौरान शामिल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *