*प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर कई संगठनों ने किया सम्मानित*

*प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर कई संगठनों ने किया सम्मानित*

उतरौला पुलिस की कार्यशैली से खुश होकर इमामिया ट्रस्ट,विश्व हिंदू महासंघ, व्यापार मंडल, केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन समेत कई धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक उतरौला अनिल सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक रामनारायण को शाल ओढ़ाकर व बुके देकर सम्मानित किया।
इमामिया ट्रस्ट अध्यक्ष ऐमन रिज़वी ने कहा कि शहर में पुलिस ने जो शान्ति व्यवस्था बहाल की है। ट्रैफिक व्यवस्था को स्मूथ किया है। पूर्व में सभी धार्मिक त्यौहारों व जुलूसों को पुलिस प्रशासन ने पूरी मुस्तैदी के साथ शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल संपन्न कराया है। लोगों की सुरक्षा की ओर जिस तत्परता से ध्यान दिया जा रहा है। कोतवाली परिसर का कायाकल्प कराने, और जनता की सेवा में जिस तरह प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह अपना काम कर रहे है। उसको देखकर उतरौला के तमाम सामाजिक संस्थाओं ने प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह को सम्मानित किया है।
प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने कहा कि इस सम्मान से उतरौला के लोगो ने हमारी जिम्मेदारी को बढ़ा दिया है। और हम उनकी अपेक्षा के अनुरूप और ज्यादा काम करेंगे यह हमारा कर्तव्य, और जिम्मेदारी भी है।
सम्मान समारोह में डॉक्टर अब्दुर्रहीम सिद्दीकी, सभासद अल्ताफ अहमद, विश्व हिंदू महासंघ नगर अध्यक्ष रूपेश कुमार गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, प्रमोद गुप्ता, मोनू गुप्ता, माया देवी, गुड़िया, मीरा यादव, ममता देवी, धर्म ध्वजा धारी परिषद जिला अध्यक्ष रामप्रकाश गुप्त, केमिस्ट अरशद खान संजय गुप्ता समेत अनेक समाजसेवी संस्थाओं के सम्मानित पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *