*जनपद न्यायाधीश ने किया जिला जेल का निरीक्षण,आवश्यक सुुविधाएं मुहैया कराने के दिये निर्देश*
बलरामपुर जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,बलरामपुर नरेन्द्र बहादुर द्वारा जिला जेल,बलरामपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष द्वारा भोजनालय का निरीक्षण किया गया, जिसमें जेल मेन्यू के अनुसार बन्दियों को भोजन उपलब्ध कराने हेतु प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया एवं महिला बैरिक का निरीक्षण किया गया,निरीक्षण के समय महिला बन्दियों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा गया,तो महिला बन्दियों द्वारा बताया गया कि कोविड के टीके का प्रमाण पत्र दिलाने की याचना की गयी। इस मौके पर उनके द्वारा प्रभारी जेल अधीक्षक को निर्देशित किया गया कि कोविड का प्रमाण पत्र सभी महिला बन्दियों को तत्काल उपलब्ध कराये और उनके द्वारा बन्दियों के पास अपने मामले के पैरवी हेतु अधिवक्ताओ की उपलब्धता/पैरवी के सम्बन्ध में पूछताछ की गई।
उन्होंने कहा कि यदि किसी बन्दी के पास अपने मुकदमें के पैरवी हेतु अधिवक्ता न हो तो जेल अधीक्षक के माध्यम से अपना प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर को भेज सकते है। जेल अधीक्षक को कारागार की समुचित साफ-सफाई,बन्दियों को पीने योग्य पानी की उपलब्धता,गर्मी में मच्छरों से बचने हेतु नियमित फागिंग कराये जाने तथा बीमार बन्दियों को समुचित इलाज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
उन्होंने कहा कि मा0 उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार महिला बन्दियों के साथ रह रहे सभी बच्चों को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। जिला कारागार में स्थापित लीगल एड क्लीनिक में नामित पी0एल0वी0 द्वारा सभी बन्दियों का डाटा कम्प्यूटर पर अपलोड कराने हेतु जेल अधीक्षक को निर्देशित किया जिससे समय पर सूचना मिल सके।निरीक्षण के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रत्नेश दीप कमल आनन्द,सचिव,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेन्द्र कुमार एवं उपकारपाल व अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।