बलरामपुर *बेसिक शिक्षा अधिकारी ड्राप आउट बच्चों का शत-प्रतिशत कराएं नामांकन* *एडीएम*

बलरामपुर *बेसिक शिक्षा अधिकारी ड्राप आउट बच्चों का शत-प्रतिशत कराएं नामांकन* *एडीएम*

बाल विवाह की रोकथाम के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाल विवाह रोकथाम, ड्राप आउट बच्चों व स्कूलों में नामांकन हेतु विभिन्न विभागों यथा पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति एवं चाइल्ड लाइन, बलरामपुर से अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुये बाल विवाह रोकथाम सम्बन्धी जागरुकता कार्यक्रम दिनांक 01 मई से 07 मई, 2022 तक संचालित किया जायेगा।
अपर जिलाधिकारी द्वारा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी विभाग जिला प्रोबेशन अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये कराये गये कार्यक्रम का फोटोग्राफ एवं बाल विवाह जागरुकता कार्यक्रम में प्रतिभागियों की संख्या सम्बन्धी सूचना जिला प्रोबेशन अधिकारी, बलरामपुर को उपलब्ध कराएं। बेसिक शिक्षा विभाग ड्राप आउट बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराना सुनिश्चित करें तथा बच्चे स्कूल जा रहे है कि नहीं उसका नियमित आगे की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। थारु जनजातीय समुदाय के बीच थारु विकास परियोजना अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुये जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएं। धर्मगुरुओं एवं टेन्ट,मैरेज हाॅल, कैटरर्स,बैण्ड बाजा के सर्विस प्रोवाइडरों के साथ बाल विवाह रोकथाम सम्बन्धी बैठक किया जाए।
बैठक में उपायुक्त राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सूबेदार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविन्द राम, खण्ड शिक्षा अधिकारी बलरामपुर विनय कुमार चैधरी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी श्रीदत्तगंज संजीव कुमार, श्रम प्रवर्तन अधिकारी भूपेन्द्र मिश्रा,जिला पंचायत राज अधिकारी नीलेश प्रताप सिंह, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति बलरामपुर प्रदीप कुमार गुप्ता,सदस्या बाल कल्याण समिति बलरामपुर कविता त्रिपाठी, सारिका श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *