*हरैया पुलिस द्वारा 2 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंह के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना हरैया श्री प्रमोद कुमार सिंह की संयुक्त टीम उप निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह,कांस्टेबल नीरज यादव हेड कांस्टेबल उमेश कुमार, कांस्टेबल वासुदेव प्रसाद, कांस्टेबल सत्य प्रताप, हेड कांस्टेबल किशुन प्रसाद के द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी किए गए वारंट के अनुपालन के क्रम में थाना स्थानीय क्षेत्र अन्तर्गत से कुल 2 नफर वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
1. असर्फी पुत्र खेदू निवासी मोतीपुर कला थाना हरैया जनपद बलरामपुर मामला संख्या 3043/21/05 धारा 379,411I.P.C.ब 26 F. Act
2. बच्चाराम पुत्र शिवप्रसाद निवासी मोतीपुर कला थाना हरैया जनपद बलरामपुर मामला संख्या 3043/21/05 धारा 379,411I.P.C. ब 26 F.Act