Balrampur *जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना की बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया कि प्रधान मंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत को जनपद में निजी भूमि पर तालाब का निर्माण,प्रथम वर्ष निवेश, बायोफ्लाक तालाब निर्माण, बृहद आरएएस, मध्याकार आरएएस, लघु मत्स्य आहार, रंगीन मछली केंद्र,इंसुलेटेड वैन, जिंदा मछली केंद्र ,जलाशयों में अंगुलिका संचय, मोटरसाइकिल सह आइस बॉक्स, ऑटो रिक्शा सह आइस बॉक्स कुल 13 परियोजना संचालित है जिसमें 13 करोड़ 96 लाख 25 हजार की लागत स्वीकृत है जिसमें की 7 करोड़ 29 लाख की सब्सिडी लाभार्थियों को प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी द्वारा मत्स्य संपदा योजना का प्रचार प्रसार करते हुए लक्ष्य के अनुसार लाभार्थियों को योजना का लाभ देते हुए शतप्रतिशत प्रगति का निर्देश दिया।
इस अवसर पर अपर एसडीएम ज्योति गौतम,जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।