रेहराबाजार *जल जीवन मिशन/जल निगम टीम द्वारा हैंडवाश/स्वच्छता हेतु निकाली गई प्रभात फेरी*
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार के ग्राम सभा नौवाकोल मे जल निगम टीम द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई।और लोगों को स्वच्छता व हैंडवाश के बारे में जागरूक किया गया।सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन/जल निगम कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।और लोगों को बताया गया कि शौच के बाद व भोजन से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं।जल ही जीवन है।जल के बिना जीना मुश्किल है पानी हमारा 350 फिट तक लगभग दूषित हो चुका है सरकार शुद्ध पेय जल/हर घर जल,हर घर नल इन योजनाओं को चलकर पानी सर होने वाली बीमारियों को भगाया जा सके।जिससे जन समुदाय स्वस्थ एवं सुरक्षित रहे। जिससे किसी प्रकार की बीमारी न होने सके। और जल निगम कर्मचारियों द्वारा लोगों को बताया गया कि आपके गांव में पानी की टंकी लगने जा रहा है आप लोगों को सरकार शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के लिए कटिबद्ध है हर गांवों में पानी की टंकी बना कर शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराएगी।पानी टँकी के रखरखाव के लिए समिति का गठन किया गया।
इस मौके पर अभिनन्द चौधरी कॉर्डिनेटर जल जीवन मिशन,रवि प्रकाश यादव टीम लीडर जल निगम,कुँवर बहादुर वर्मा प्रधान, रामदीन वर्मा ग्राम सभा सदस्य, विजय भान वर्मा,ओम प्रकाश,ननकुन, झिनकान,पवन कुमार वर्मा,राम सिंह वर्मा आदि लोग मौजूूद रहे।