बलरामपुर *अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्रों में कराए जा रहे मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण, पिचिंग व मरम्मत का कार्य तेजी से कराने के दिए निर्देश*

बलरामपुर *अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ क्षेत्रों में कराए जा रहे मरम्मत कार्यों का किया निरीक्षण, पिचिंग व मरम्मत का कार्य तेजी से कराने के दिए निर्देश*

बुधवार को एडीएम राम अभिलाष द्वारा संभावित बाढ़ से बचाव के दृष्टिगत बाढ़ खंड द्वारा राप्ती नदी के बाढ़ क्षेत्रों सरदारगढ़, मदारा और रामनगर बेलहा में कराए जा रहे पैचिंग, कटर एवं नोज के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पैचिंग का कार्य धीमा पाया गया जिस पर अपर जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित बाढ़ खंड के एई को निर्देशित किया गया कि तत्काल मैन पावर बढ़ाएं और तेजी से कार्य पूर्ण कराएं। एई द्वारा एडीएम को अवगत कराया गया कि सरदारगढ़ में 550 मीटर स्लोव काटकर नोज और स्टड्स बनाए जाएंगे इसके साथ ही लगभग 800 पर्क्युपाइन भी लगाए जायेंगे। वहां पर एडीएम ने निर्देश दिए कि नदी के बीच में सिल्टिंग हुई है उसे मड पम्प से लूप कटिंग करवाएं जिससे धारा किनारे न जाकर बीच में बहे जिससे कटान का खतरा कम हो।
ग्राम मदारा में निरीक्षण के दौरान पैचिंग का कार्य बेहद धीमा मिला जिस पर एडीएम ने नाराजगी व्यक्त की। मौके पर जेई अनिल कुमार गौतम उपस्थित मिले। जेई ने एडीएम को बताया कि मदारा में 550 मीटर में 18 कटर बनाने का काम किया जायेगा। एडीएम ने निर्देश दिए कि जिओ बैग लगवाकर नोज और स्टड्स बनवाने का काम तेजी से कराया जाए।
ग्राम मदारा में निरीक्षण के बाद एडीएम सीधे रामनगर बेलहा बाढ़ क्षेत्र पहुंचे। वहां पर उन्हे पिचिंग का कार्य होता मिला परन्तु जेई व एई अनुपस्थित मिले। बताया गया कि बेलहा में 600 मीटर पिचिंग का काम होगा जिसमें जियो बैग से नोज एवं कटर बनाए जाएंगे। एडीएम ने वहां पर भी निर्देश दिए कि नदी के बीच की सिल्टेड बालू और नोज को हटाया जाए जिससे धारा का प्रवाह नदी के बीच में हो और कटान को रोका जा सके।
निरीक्षण के दौरान जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह, एई बाढ़ खंड आशीर्वाद चंचल व जेई उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *