*जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक सांसद गोण्डा की अध्यक्षता में संपन्न*
*विकास कार्यों से संबंधित अधिकारी जनप्रतिनिधिगणों को विकास कार्यों व जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी व लाभार्थियों तथा कार्यो सूची अवश्य दें- सांसद गोंडा*
दिनांक 10 मई 2022
जनपद में विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधि गणो के बीच समन्वय हेतु गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में उपस्थित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सदस्य विधायक बलरामपुर सदर पलटूराम, विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधायक उतरौला राम प्रताप वर्मा ,विधायक गैसड़ी एसपी यादव तथा सभी विकास खंडों के ब्लॉक प्रमुखों द्वारा अपने क्षेत्रों की समस्याओं को रखा गया तथा उपयोगी सुझाव दिए गए।
बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत समय से पहले जर्जर सड़क का मरम्मत कार्य पुनः कराए जाने निर्देश से माननीय सांसद गोंडा द्वारा दिया गया। पहाड़ी नालों से बाढ़ के दौरान होने वाले नुकसान से बचाव हेतु दो साइफन का प्रस्ताव भेजे जाने का निर्देश संबंधित को दिया गया।
सीवरेज लाइन कार्य के दौरान जितने दूरी तक कार्य पूर्ण होता जा रहा है उतनी दूरी तक सड़क पुनः निर्माण किए जाने का निर्देश दिया गया। अधीक्षण अभियंता विद्युत को ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि किए जाने का निर्देश दिया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सामुदायिक शौचालयों का प्रयोग हेतु ग्रामीणों को जागरूक किए जाने का निर्देश जिला पंचायत अधिकारी को दिया गया। परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया गया।
बैठक में खाद्य सुरक्षा योजना,प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,गन्ना भुगतान, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना,आयुष्मान भारत,जननी सुरक्षा योजना,दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,सामूहिक विवाह,पेंशन स्कीम आदि कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई एवं इन योजनाओं से संबंधित जनप्रतिनिधिगणो की क्षेत्र की समस्याओं का निराकरण किए जाने का निर्देश दिया गया।
सांसद गोंडा ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सभी अधिकारी धरातल पर उतारे तथा जन कल्याणकारी योजनाओं एवं विकास कार्यों की जानकारी, लाभार्थियों व कार्यों की सूची मा॰ जनप्रतिनिधिगणों को सौपे जाने का निर्देश दिया।
इस दौरान बेहतर ढंग से गौशाला का संचालन में सहयोग करने वाले ग्राम प्रधान रीता तिवारी ग्राम पंचायत दुर्गापुर, विकासखंड बलरामपुर, अतीकुर्रहमान ग्राम पंचायत देवारी विकासखंड बलरामपुर, प्रियंका ग्राम पंचायत नगवा विकासखंड गैंडास बुजुर्ग को प्रशस्ति पत्र देकर सांसद व विधायक गण द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा,जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी राम अभिलाष, जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह,मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।