*14 मई से प्रारंभ मदरसा बोर्ड परीक्षा को सुचारू, सकुशल एवं नकलविहीन रुप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न*
*समस्त परीक्षा केंद्रों पर वॉइस युक्त सीसीटीवी कैमरा, प्रश्न पत्र हेतु डबल लॉक की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का जिलाधिकारी ने दिया निर्देश*
दिनांक- 11 मई 2022
जनपद में 9 परीक्षा केंद्रों पर 14 मई से 23 मई तक चलने वाली मदरसा बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण, सुचारू, सकुशल एवं नकलविहीन रुप से संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 85 आलिया स्तर के मदरसा संचालित है जिसके कुल 3615 छात्र-छात्राएं मदरसा बोर्ड परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
जिलाधिकारी द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को सभी परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर लिए जाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर वाइस युक्त सीसीटीवी कैमरा, सीसीटीवी से निगरानी के लिए कंप्यूटर आदि की व्यवस्था,प्रश्न पत्र के लिए डबल लॉक की व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा के पश्चात तत्काल परीक्षार्थियों की उपस्थिति ऑनलाइन फीड किया जाए। परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया गया। मोबाइल फोन/ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र के भीतर पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा, सभी परीक्षार्थियों की चेकिंग के पश्चात ही प्रवेश केंद्र के भीतर प्रवेश दिया जाए । छात्राओं हेतु महिला शिक्षक परीक्षा केंद्रों पर लगाई जाएं। जनपद स्तर पर सचल दल बनाए जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर उप जिला अधिकारी बलरामपुर सदर राजेंद्र बहादुर,एसडीएम तुलसीपुर मंगलेश दुबे,एसडीएम उतरौला संतोष कुमार ओझा,जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम,सेक्टर मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।