रेहराबाजार-दुघर्टना को दावत दे रहा सरयू नहर का जर्जर पुलिया,किसी बड़े हादसे के इंतजार में जिम्मेदार अधिकारी
बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड रेहरा बाजार स्थित ग्राम बसावन बनकट और किरतापुर व बंजरिया के बीच बना सरयू नहर का जर्जर पुलिया हादसे को दावत दे रहा है।जिसपर अधिकारी ध्यान न देकर किसी बड़े अनहोनी का इंतजार कर रहे हैं।उक्त जर्जर पुलिया के बारे में क्षेत्रीय लोगों द्वारा कई बार आवाज उठाया गया, लेकिन किसी अधिकारी या जनप्रतिनिधि द्वारा कोई ध्यान नही दिया गया,जिससे उक्त जर्जर पुलिया क्षेत्र वासियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है यह पुलिया काफी दिनों से इसी अवस्था मे पड़ा हुआ है लेकिन कोई सुनवाई नही हो रहा है।जबकि इस पुलिया से प्रतिदिन करीब हजारों लोगों का आवागमन होता है।इस पर केवल दो पहिया वाहन व सायकिल सवार लोग ही आते जाते हैं बड़े वाहनों का आनाजाना कदापि नही होता है सबसे ज्यादा दिक्कत किसानों को होता है गन्ना वाहन दूसरे रास्ते से होकर ले जाना पड़ता है जो काफी दूर पड़ता है।,पुलिया निर्माण न होने से क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है।वहीं जब इस संबंध में सरयू नहर के उप खण्ड अधिकारी से जानकारी किया गया तो जानकारी न होने का हवाला देते हुए कहा कि उक्त पुलिया का फोटो भेजवा दीजिये।जिससे साफ जाहिर होता है कि सरयू नहर विभाग के अधिकारी अपने कार्य के प्रति कितने संवेदनशील हैं।