सदस्य उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

सदस्य उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

दिनांक- 14 मई 2022

जनपद में 14 मई से प्रारंभ मदरसा बोर्ड परीक्षा केंद्रों का सदस्य उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (सदस्य परीक्षा समिति)कमर अली द्वारा तीन परीक्षा केंद्रों डीएवी इंटर कॉलेज बलरामपुर, मदरसा फजले रहमानिया पचपेड़वा व मदरसा जामिया अरबिया दारुल उलूम विशुनपुर टनटनवा का निरीक्षण किया गया। तीनों परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा शांतिपूर्ण संपादित होती पाई गई।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में सीनियर सेकेंडरी कामिल/फाजिल प्रथम पाली की परीक्षा दिनांक 14 मई को जनपद के 9 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण व नकल विहीन रुप से सभी 9 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न हुई। सभी परीक्षा केंद्रों पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भ्रमणशील रहते हुए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। प्रथम पाली की परीक्षा में पंजीकृत कुल 1898 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 1407 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,जबकि 491 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे । द्वितीय पाली में पंजीकृत कुल 1721 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 1513 परीक्षार्थी उपस्थित रहे,जबकि 208 परीक्षार्थी परीक्षा से उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *