हर्रैया पुलिस द्वारा 4 वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर राजेश कुमार सक्सेना द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव व क्षेत्राधिकारी ललिया राधारमण सिंंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक हरैया प्रमोद कुमार सिंह कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 23.05.22 को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह,हमराह उ0नि0 सुरेश सिंह ,का0 सत्येन्द्र कुमार,का0 चन्द्रशेखर, का0 आनन्द मिश्रा,,म0का0 पूजा यादव के द्वारा माननीय न्यायालय जनपद बलरामपुर के द्वारा विभिन्न मामलो मे लम्बित अभियोंगो से सम्बन्धित अभियुक्तो के विरूद्ध जारी किये गये वारंट के क्रम मे 4 वारंटी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । विवरण निम्नांकित है । न्याया0 CJJD/FTC-ii मामला सं0 678/10/21/02 मु0अ0सं0 156/01 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट वारंटी गुनीराम शर्मा पुत्र चिनमुन नि0 गिरगिटही थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
2- मा0 न्यायालय CJJD /FTC-II मामला सं0 1385/14/97 धारा 324/323/504/506 भादवि में वारंटी खुनखुन पुत्र दर्शन नि0 माधवडीह मश0 चौधरीडीह थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
3- मा0 न्यायालय CJM मामला सं0 2045/01 धारा 27,29,31,51 W.L.P Act में वारंटी सहजराम पुत्र चिन्ने नि0 बिनुहनी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर
4- न्यायालय CJM मामला सं0 2045/01 धारा 27,29,31,51 W.L.P Act में वारंटी रामधीरज पुत्र पल्टू नि0 बिनुहनी थाना हर्रैया जनपद बलरामपुर को प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह,
उ0नि0 सुरेश सिंह,का0 सत्येन्द्र कुमार,का0 चन्द्रशेखर,का0 आनन्द मिश्रा,म0का0 पूजा यादव द्वारा गिरफ्तार किया गया।