रेहरा में अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा
रेहरा बाजार में सड़क किनारे हुए अतिक्रमण के विरुद्ध प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के आदेश के बाद प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरू किया गया।
रविवार को उपजिलाधिकारी संतोष कुमार ओझा व क्षेत्राधिकारी उदयराज सिंह के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने के लिए कर्मचारी बुलडोजर लेकर पहुंचे।कस्बे के मनकापुर सादुल्लानगर चौराहे से शुरू हुआ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही में कर्मचारियों ने सड़क के पटरियों पर हुए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। हालाकि पीडब्ल्यूडी व राजस्व टीम ने प्रचार प्रसार व नोटिस के माध्यम से अतिक्रमणकारियों को चेतावनी देते हुए उन्हें स्वंय पटरियों पर से अवैध कब्जा खाली करने के लिए दो दिन का अवसर दिया था,जिसके उपरांत तमाम लोगों ने अपना टीन टप्पर स्वंय उजाड़ना शुरू कर दिया था, जो लोग पक्का निर्माण कर लिए थे वहां प्रशासन द्वारा रविवार को बुलडोजर लगाकर अतिक्रमण खाली कराये जाने की कार्यवाही शुरू की गई। इस मौके पर तहसीलदार उतरौला वर्मा,प्रभारी निरीक्षक रेहरा बाजार जयदीप दूबे,चौकी प्रभारी पेहर शमशाद अली,चौकी प्रभारी हुसैनाबाद टी एन गुप्ता समेत तमाम पुलिस बल मौजूद रहे। इसी दौरान अतिक्रमणकारी व पुलिस के बीच नोकझोंक हुआ जिसको लेकर पुलिस शांति व्यवस्था को कायम रखने के लिए उनके खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार किया।