*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कृषि रक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न*
दिनांक 2 जून 2022
जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में कृषि रक्षा अनुभाग की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद के सभी विकास खंडों में संचालित भूमिशोधन एवं बीजशोधन कार्यों की समीक्षा की गई, जिससे आगामी फसलों में लगने वाले कीड़े मकोड़े, खरपतवार तथा रोगों से निजात पाई जा सके। जिलाधिकारी द्वारा सभी विकास खंडों में नियुक्त प्रभारी कृषि रक्षा अधिकारियों को गन्ना प्रजाति सी॰ओ॰- 238 में लगने वाले रोग रेड रोट से बचाव हेतु भूमि शोधन एवं बीज शोधन के साथ ही फसल चक्र अपनाने एवं गन्ने की अन्य प्रजाति की बुवाई करवाने के लिए किसानों को प्रेषित किए जाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कृषि विभाग द्वारा जनपद में संचालित किसान सहभागी फसल निगरानी एवं निदान प्रणाली पोर्टल पर व्हाट्सएप नंबर-9452247111 या 9452257111 पर प्राप्त शिकायतों को 48 घंटे के अंदर ही निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया गया।