मिशन शक्ति अभियान हक की बात जिलाधिकारी के साथ मेगा इवेंट हुआ आयोजित
*हक की बात में छात्राओं ने जिलाधिकारी के साथ किया संवाद*
दिनांक 2 जून 2022
मिशन शक्ति अभियान फेज-04 के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ संपन्न हुआ।
मेगा इवेंट हक की बात जिलाधिकारी के साथ में शारदा पब्लिक स्कूल, गर्ल्स इंटर कॉलेज, सिटी मांटेसरी, आदिशक्ति मां पाटेश्वरी विद्यालय तुलसीपुर, स्कॉलर एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला,केंद्रीय विद्यालय, बालिका इंटर कॉलेज, नवोदय विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति ने सभी छात्राओं से उनका परिचय प्राप्त किया एवं आगे चलकर क्या बनना चाहती है इसके बारे में पूछा। छात्राओं ने बताया कि वे डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक, आईएएस, आईपीएस, आदि बनना चाहती है । इस दौरान छात्राओं द्वारा जिलाधिकारी के साथ महिला सशक्तिकरण, नारी सुरक्षा,नारी सम्मान, नारी स्वावलंबन, लैंगिक समानता आदि विषयों पर संवाद किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कहा कि सभी छात्राएं बेहद ही होनहार व अच्छी वक्ता हैं। उन्होंने कहा कि सभी छात्राएं अपने लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए सकारात्मकता के साथ आगे बढ़े एवं अपने लक्ष्य को प्राप्त करें। छात्राओं के सुनहरे भविष्य के लिए प्रशासन और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। यदि किसी भी छात्रा को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तत्काल उनसे अपनी समस्या बता सकती हैं। उन्होंने कहा कि छात्राएं डॉक्टर, आईएएस अधिकारी, शिक्षक आदि क्षेत्र में आगे बढ़ कर एक उदाहरण पेश करें। जिला विद्यालय निरीक्षक को इंटर कॉलेजों में छात्रों की कैरियर काउंसलिंग किए जाने का निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण ज्ञानेंद्र सिंह द्वारा छात्राओं को विधिक सहायता के बारे में बताया गया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में छात्राओं को विस्तार पूर्वक बताया गया।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी ज्योति गौतम, जिला विद्यालय निरीक्षक गोविंद राम, महिला कल्याण अधिकारी रागिनी मिश्रा, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार द्विवेदी, जिला समन्वयक दीपिका तिवारी, राधिका मिश्रा उपस्थित रही।