155 केन्द्रों पर किया गया सम्भव अभियान का उद्घाटन

155 केन्द्रों पर किया गया सम्भव अभियान का उद्घाटन

बलरामपुर जनपद के उतरौला तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड श्रीदत्त गंज में
बाल विकास परियोजना द्वारा संभव अभियान का उद्धाटन सभी 155 कन्द्रों पर किया गया।,0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन व ऊँचाई/लम्बाई मापकर कुपोषण की श्रेणी चिन्हित किया गया,। संभव अभियान का आयोजन 01 जुलाई से 30 सितंबर तक चलाया जाएगा।,
सीडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि इस अभियान में कुपोषित(सैम,मैंम, गम्भीर व कम वजन के नवजात शिशुओं के चिन्हांकन, सन्दर्भन,उपचार, एवं प्रबंधन के साथ -साथ कुपोषण से बचाव हेतु सामुदायिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।इस अभियान को 03 मासिक थीम एवं साप्ताहिक थींम पर निम्न सुप से विभाजित किया गया है-
जुलाई 2022 में स्तनपान प्रोत्साहन, अगस्त,2022 में ऊपरी आहार, माह 2022 में पोषण माह के रूप में आयोजित होंगे।
आज सीडीपीओ संजीव कुमार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र देवरिया मुबारकपुर में संभव अभियान का उद्धाटन ग्रामप्रधान,कोटेदार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका,आशा, स्कूल के अध्यापक, स्वयं सहायता समूह के सदस्य,एवं अन्य लाभार्थियों की उपस्थिति में आयोजित किया गया,सीडीपीओ द्वारा सझवल प्रेमनगर,जिगना, चेवाई बुजुर्ग कन्द्रों का भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष के बच्चों का वजन का निरीक्षण किया गया।
वाल विकास परियोजना श्रीदत्त गंज के क्षेत्रीय मुख्य सेविका ज्योति सिंह,द्वारा , सहदेईया के तीन कन्द्रों,नुसरत जहाँ द्वारा शिवपुर महन्त के चार केंद्रों पर बच्चों का वजन कराया गया,। मुख्य सेविका पूनम सैनी द्वारा मुजेहनी के दो केन्द्र,पिपरा याकूब के 1 केंद्र पर बच्चों का वजन ,ऊंचाई मापकर कुपोषण श्रेणी चिन्हित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *