*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक संपन्न*
*मिशन कायाकल्प के सभी 19 पैरामीटर्स पर परिषदीय विद्यालयों को करें संतृप्त*
दिनांक – 29 जून 2022
बेसिक शिक्षा विभाग की संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा स्कूल चलो अभियान की प्रगति की समीक्षा की गई। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कुल नामांकन लक्ष्य 3 लाख 34 हजार 318 के सापेक्ष 3 लाख 33 हजार 930 छात्रों का नामांकन किया जा चुका है, जोकि लक्ष्य का 99.34% है। जिलाधिकारी द्वारा होम टू होम सर्वे करते हुए शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन किए जाने का निर्देश दिया गया।
मिशन कायाकल्प की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी 19 पैरामीटर्स पर परिषदीय विद्यालयों को संतृप्त किए जाने का निर्देश दिया। परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से गुजर रहे तारों को हटाने जाने की प्रगति, जीर्ण-शीर्ण भवनों के नीलामी एवं ध्वस्तीकरण की प्रगति, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के संतृप्तीकरण, मध्यान्ह भोजन योजना, निपुण भारत मिशन की स्थिति की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गई एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ रामचंद्र, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, समस्त खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।