रेहराबाजार-अवैध रूप से काटी गई 8 बोटा जंगली साखू की लकड़ी को वन विभाग टीम ने पकड़कर लकड़ी सहित पिकप को सीज किया
अवैध रूप से काटी गई जंगली 8 बोटा साखू की लकड़ी को वन विभाग की टीम ने पकड़ी मुकदमा पंजीकृत कर 8 बोटा साखू के बोटे व पिकप को सीज किया कर दिया है।वन रेंज रेहरा बाजार के तेंदुआ बीट के भैरवा कम्पार्ट 3 से 15/16जूलाई की रात में साखू के पेड़ काटकर आठ बोटे पिकप पर लादकर वन माफिया अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे।
वन विभाग की सक्रियता से वन विभाग की टीम ने जंगल में ही दबोच लिया वन माफिया लकड़ी लदी पिकप छोड़ कर फरार हो गये
वन विभाग की टीम ने पिकप को अपने कब्जे में लेकर 8 बोटा साखू की लकड़ी बरामद कर अमन सिंह व पिकप मालिक सहित आधा दर्जन लोगों के विरूद्ध वन अधिनियम
1927 की धारा 26 व 41/42 अविहन नियमावली 52क के तहत मुकदमा पंजीकृत कर पिकप को सीज किया व लकडी को अपने कब्जे में ले लिया है।