इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलरामपुर की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
दिनांक 20 जुलाई 2022
इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बलरामपुर की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य की अध्यक्षता में संपन हुआ। उन्होंने कहा कि भारतीय रेडक्रास सोसाइटी का प्रबंध निकाय, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी अधिनियम 1990 की धारा 5 के द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए , सोसाइटी के अध्यक्ष के अनुमोदन से भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य, राज्य क्षेत्र और जिला शाखा के लिए नियम बनाता है। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी उसके कार्य में अंतरराष्ट्रीय मानवतावादी विधि के सिद्धांतों द्वारा मार्ग दर्शित होगी और रेडक्रास एवं क्रीसेंट अभियान के मूल सिद्धांतों का सम्मान करेगी अर्थात निष्पक्षता, तटस्था, स्वतंत्रता, स्वैच्छिक सेवा, एकता, सात्विकता का सम्मान करेगी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के संबंध में सामान्य जानकारी लेते हुए अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा जिसमें की गई, जिसमें जनपद शाखा बलरामपुर की प्रबंध समिति के गठन के संबंध में भी चर्चा की गई। जनपद शाखा बलरामपुर के उपाध्यक्ष पद का नाम निर्देशन, सभापति एवं कोषाध्यक्ष के चुनाव, जिला सचिव का चुनाव के संबंध में चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद शाखा की कार्यकारी समिति एवं उप समितियों, वित्त समिति, स्वास्थ समिति, जे.आर.सी.। वाई.आर.सी. समिति एवं प्रबंधन समिति के साथ-साथ अन्य आवश्यक समितियों का गठन किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया गया।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 सुशील कुमार, डॉक्टर तारीख अफजल सिद्दीकी , डॉ0 प्रमोद श्रीवास्तव, डॉक्टर सजीवन लाल अपर सीएमओ, समस्त सीएमएस।डॉक्टर व समाजसेवी संस्थाओं के जिला समन्वयक मौजूद रहे।