अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण कर, किया गया बृक्षारोपण,

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन द्वारा पुलिस लाइन बलरामपुर का वार्षिक निरीक्षण कर, किया गया बृक्षारोपण,

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्द में सलामी ली गयी तत्पश्चात्,शस्त्रागार, स्टोर रूम,परिवहन शाखा,सीसीटीएनएस कार्यालय,जीडी कार्यालय, कैश कार्यालय,डीसीआर शाखा,भोजनालय आदि का निरीक्षण किया गया,

यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया।,तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। चार पहिया वाहनों में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/एम0डी0टी0 के बेहतर रखरखाव के लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।,

आदर्श आरक्षी बैरक तथा पुलिस लाइन आवास के आसपास साफ सफाई एवं स्वच्छता हेतु विशेष ध्यान देने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।,

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत आस-पास के वातावरण को हरा-भरा एवं सौन्दर्यीकृत रखने हेतु रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में वृक्षारोपण किया गया व सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया, इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारी गण द्वारा वृक्षारोपण किया गया,
उन्होंने तत्पश्चात पुलिस लाइन स्थित सभागार में जनपद के पुलिस पेंशनरों के साथ गोष्ठी की जहां उन्होंने सभी पुलिस पेंशनरों से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं के बारे में जाना एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। तथा जनपद के समस्त थानों से आये पुलिसकर्मी सैनिक सम्मेलन में उपस्थित रहे।,

Adg द्वारा,रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये आम-जन- मानस से,संवाद किया गया,तथा उनकी समस्याएँ सुनी गयीं व बेहतर पुलिसिंग के लिये सुझाव लिये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *