आकाशीय बिजली से मृतक जितेंद्र के घर पहुंचे सदर विधायक, सौंपा आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र,हर संभव मदद का दिया आश्वाशन

आकाशीय बिजली से मृतक जितेंद्र के घर पहुंचे सदर विधायक, सौंपा आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र, हर संभव मदद का दिया आश्वाशन

*आपदा विशेषज्ञ ने ग्रामीणों के मोबाइल में डाउनलोड कराया दामिनी एप, बताए वज्रपात से बचाव के उपाय*

गुरुवार को मा. विधायक सदर पल्टूराम ने तहसील सदर अंतर्गत ग्राम बलुआ बलुई में विगत दिनों आकाशीय बिजली गिरने से मृतक जितेंद्र के घर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
वहां पर विधायक द्वारा मृतक के परिजनों को दैवीय आपदा राहत योजना के तहत अनुमन्य 04 लाख रुपए की आर्थिक सहायता का प्रमाण पत्र सौंपा। बताते चलें कि विगत 20 जुलाई को जितेंद्र कुमार पुत्र परशुराम उम्र 28 वर्ष की वज्रपात के कारण मृत्यु हो गई थी। जिला प्रशासन द्वारा मृतक की पत्नी के खाते में 04 लाख रुपए की आर्थिक मदद/ अहेतुक सहायता भेज दी गई है।
इस दौरान उपस्थित जिला आपदा विशेषज्ञ अरुण सिंह द्वारा वज्रपात की घटना से बचने के उपायों के बारे में ग्रामीणों को जागरूक किया गया। आपदा विशेषज्ञ श्री सिंह द्वारा वmवज्रपात की पूर्व सूचना के लिए विकसित दामिनी एप को ग्रामीणों के मोबाइल में वहीं पर डाउनलोड कराया गया तथा एप को कैसे यूज करें, इसके बारे में बताया गया।
इस दौरान ब्लॉक प्रमुख गोविंद सोनकर, ग्रामप्रधान, लेखपाल बच्चा राम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *