बाल तस्करी से आजादी विषयक अभियान के तहत क्षेत्र में चलाया गया जागरुकता अभियान
महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन द्वारा उत्तर प्रदेश में बाल तस्करी से आजादी विषयक अभियान के अंतर्गत भारत नेपाल बॉर्डर पर स्थित 75 सीमावर्ती जनपदों में बाल तस्करी से आजादी के संबंध में अभियान चलाए जाने हेतु जनपद में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन कराये जाने विषयक बालविवाह, बालभिक्षावृत्ति, बाल श्रम व मानव तस्करी की रोकथाम हेतु 01 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक विभिन्न कार्यक्रमों के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में कार्ययोजना तैयार कर,जिसमे जनपद बलरामपुर के समस्त थानों के अंतर्गत आने वाले इस तरह के ग्राम जो नेपाल बॉर्डर से सटे हुए है उन ग्रामो में तिथिवार बाल तस्करी से आजादी जागरूकता / संवाद कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक 03.08.2022 को थाना- जरवा के अंतर्गत आने वाले ग्राम, जरवा गांव में चौपाल व प्रोजेक्टर के माध्यम से विडियो दिखाया गया व प्रभारी A H T U , द्वारा बिस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें सम्बन्धित ग्राम के प्रधान, आशा बहु, आगनबाडी सदस्य आदि सम्भ्रान्त व्यक्तियो को बुलाकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें –
प्रभारी नि0 जयदीप दूबे थाना – एएचटीयू मय टीम जनपद- बलरामपुर, उ0नि0 रमन कुमार वर्मा व म0 आ0 रोहिनी देवी बाल कल्याण अधिकारी जरवा,बीट आ0 सुधांशु रंजन वर्मा, बीट आ0 राजेश कुमार, आ0 प्रेम कुमार थाना जरवा जनपद- बलरामपुर आदि कर्मचारीगण ने प्रतिभाग किया।